इटावा। जनपद के सैफई स्थित उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय मेडिकल कॉलेज में छात्र-छात्राओं द्वारा कॉलेज परिसर में बुधवार को बसंत पंचमी के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति प्रो.प्रभात कुमार ने मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित कर विधिवत मां सरस्वती का पूजन व अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कुलपति प्रो.प्रभात कुमार ने उपस्थित सभी डॉक्टर्स छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम बसंत उत्सव की बधाई दी और छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसंत उत्सव हमारे जीवन में नई ऊर्जा का संचार करता है, जो कहीं ना कहीं हमें रचनात्मक,सृजनात्मक, सकारात्मक रूप से कार्य करने के लिए प्रेरणा भी देता है। इसीलिए हम सभी निष्ठा पूर्वक कार्य करें और इस बसंत उत्सव पर संकल्प लें हम सभी नई शक्ति और ऊर्जा के संचार के साथ सकारात्मक कार्यों को कर अपने-अपने क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ सहयोग प्रदान करेंगे।
इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने सुंदर रंगोली बनाई और पीले वस्त्र पहनकर हवन पूजन कर ने बसंत उत्सव को हर्षोल्लास से मनाया।
इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ रमाकांत,कुल सचिव चंद्रवीर सिंह,मेडिकल सुपरीटेंडेंट प्रो.एसपी सिंह, संकाय अध्यक्ष प्रो.आदेश कुमार,कार्यक्रम संयोजक डॉ राजेश यादव,डॉ सोमेंद्र पाल, डॉ विनय गुप्ता,डॉ सोनिया, डॉ निशा यादव,डॉ ममता रानी,डॉ राजमंगल,डॉ अजय व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।