इटावा। डायल 112 के पुलिस कर्मियो ने रास्ता भटके अंधे वृद्ध आदमी को उसके बताए गए पते के घर पर सुरक्षित पहुंचाया। मंगलवार को समय करीब 12.30 बजे दिन में यूपी पुलिस की डायल-112 पर सूचना प्राप्त हूई कि एक अंधा बुजुर्ग आदमी उम्र लगभग 80 वर्ष मदद के लिये सबसे गुहार लगा रहा है । बारिश मे भिगा हुआ व रास्ता भटक गया है । जब मौके पर पुलिस पहुंची तो उस बुजुर्ग आदमी ने अपना नाम अत्तर सिंह निवासी ग्राम चीकना,चकरनगर, इटावा बताते हुये कहा कि उसके परिवार मे देखरेख के लिये कोई नही है तथा अब वह बेसहारा है इसीलिये वह अपने रिश्तेदार नेम सिंह निवासी ग्राम मितरौल, चकरनगर, इटावा के यहां जाना चाहता है परन्तु रास्ता भटक गया है । इस पर यूपी 112 कर्मी हे0का0 हारुण सिद्दकी, का0 देवांशु सैनी तथा चालक धीरेन्द्र सिंह द्वारा उक्त वृद्ध आदमी की मदद करते हुये उसके बताये गये स्थान पर रिश्तेदार नेम सिंह उपरोक्त के घर सकुशल पहुंचाया गया ।
सकुशल घर पहुंचने पर उक्त अंधे वृद्ध आदमी ने इटावा पुलिस का धन्यवाद ज्ञापित कर भूरी भूरी प्रशंसा की ।उत्तर प्रदेश पुलिस आपकी सेवा मे सदैव तत्पर ।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।