ऊसराहार – शौच के लिए खेतो मे गई महिला की बिजली के पोल मे लगी खेंच मे करेंट लगने से मौत हो गई हाई टेंशन लायन का करेंट पोल पर लगी खेंच मे दौड रहा था जिससे महिला चपक गई और मौत हो गई स्वजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है
ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला खलक मामन निवासी योगेंद्र सिंह की पत्नी पुष्पा देवी उम्र 35 वर्ष शनिवार की सुबह खेतो मे शौच के लिए गई थी
शौच के लिए जाते समय राधाकृष्ण पुत्र अहिवरन सिंह निवासी ग्राम नगला खलक थाना ऊसराहार के खेत मे बिजली का पोल लगा हुआ था पोल को रोकने के लिए उसमे लोहे के तार की एक खेंच बंधी हुई थी पुष्पा देवी जैसे ही पोल के नजदीक लगी खेंच के समीप से गुजरी तो लोहे की उस खेंच मे दौड रहे हाई टेंशन लायन की करेंट ने अपनी ओर खींच लिया पुष्पा देवी पोल की खेंच से चिपक गई और देखते देखते उनकी मौत हो गई घटना की सूचना पर तहशीलदार ताखा मोहम्मद असलम तत्काल मौके पर पहुच गए और शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह स्वजनों को दी स्वजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा
पोल मे पहले भी कई बार करेंट दौड चुका है सूचना के बाद भी विभाग ने हीलाहवाली की और एक जान चली गई तहशीलदार ने बताया यह प्रकरण दैवीय आपदा के अंतर्गत नहीं आता है ।मौत करेंट लगने से हुई है इसलिए विद्युत विभाग को सूचित कर दिया गया है इस संबध मे थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया