Saturday, July 5, 2025

महिला की बिजली के पोल मे लगी खेंच से करेंट लगने से मौत

Share This
ऊसराहार – शौच के लिए खेतो मे गई महिला की बिजली के पोल मे लगी खेंच मे करेंट लगने से मौत हो गई हाई टेंशन लायन का करेंट पोल पर लगी खेंच मे दौड रहा था जिससे महिला चपक गई और मौत हो गई स्वजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है
ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला खलक मामन निवासी योगेंद्र सिंह की पत्नी पुष्पा देवी उम्र  35 वर्ष शनिवार की सुबह खेतो मे शौच के लिए गई थी
शौच के लिए जाते समय राधाकृष्ण  पुत्र अहिवरन सिंह निवासी ग्राम नगला खलक थाना ऊसराहार के खेत मे बिजली का पोल लगा हुआ था पोल को रोकने के लिए उसमे लोहे के तार की एक खेंच बंधी हुई थी पुष्पा देवी जैसे ही पोल के नजदीक लगी खेंच के समीप से गुजरी तो लोहे की उस खेंच मे दौड रहे हाई टेंशन लायन की करेंट ने अपनी ओर खींच लिया पुष्पा देवी पोल की खेंच से चिपक गई और देखते देखते उनकी मौत हो गई घटना की सूचना पर तहशीलदार ताखा मोहम्मद असलम तत्काल मौके पर पहुच गए और शव का पोस्टमार्टम कराने की सलाह स्वजनों को दी स्वजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा
पोल मे पहले भी कई बार करेंट दौड चुका है सूचना के बाद भी विभाग ने हीलाहवाली की और एक जान चली गई तहशीलदार ने बताया यह प्रकरण दैवीय आपदा के अंतर्गत नहीं आता है ।मौत करेंट लगने से हुई है इसलिए विद्युत विभाग को सूचित कर दिया गया है इस संबध मे थानाध्यक्ष हेमंत कुमार सोलंकी ने बताया सूचना पर शव का पोस्टमार्टम कराया गया
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स