ऊसराहार- सर्दी की आहट मिलते ही ताखा मे प्रशासन ने ताखा मे गरीबो को कंबल वितरण शुरू कर दिया है ताखा तहसील को पहली खेप मे एक हजार कंबल मिले है प्रशासन ने पहले दिन तहसील सभागार मे तमाम गरीबो को कंबल वितरित कर सर्दी से बचाव मे उन्हे राहत प्रदान कर दी है
ठंड की सुगबुगाहट होते ही प्रशासन ने हर गरीब को ठंड से बचाने के लिए कमर कस ली ताखा क्षेत्र मे गरीबो को कंबल वितरण शुरू कर दिया गया है ताखा तहसील को पहली खेप मे एक हजार कंबल मिले है शुक्रवार को तहसील सभागार मे उन लोगो को कंबल प्रदान किए गए हैं जो सर्दी से बचने के लिए खुद व्यवस्था नही कर पा रहे हैं
सभागार में भाजपा मंडल अध्यक्ष राहुल राज वर्मा ने कंबल वितरित किए तहशीलदार मोहम्मद असलम ने कहा यह कंबल निशुल्क उन लोगो को दिए जा रहे हैं जो निराश्रित और निर्धन है ऐसे ही पात्र व्यक्तियों को कंबल वितरित किया जाना है उन्होंने ग्राम प्रधानों से भी अपील करते हुए कहा पंचायतो मे भी उन पात्रों को कंबल वितरण कराने मे सहयोग करे जो इसके पात्र हैं पात्र व्यक्ति प्रधान के पक्ष का हो या फिर विपक्ष का हो इसमे भेदभाव न करे यदि वह पात्र हैं तो उसके नाम की सूची कंबल वितरण मे अवश्य शामिल कराए वितरण समारोह में रम्मू मिश्रा लेखपाल रोहित कुमार अनूप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे