ऊसराहार थाना क्षेत्र के भरतपुर कला निवासी रमेश चंद्र अपने गांव के समीप ही खेत मे खोखा रखकर बारबर की दुकान चलाता है खोखे के पास ही एक माल ढोने वाली रेहडी भी खडी कर रखी थी रमेश ने बताया गुरूवार की शाम को उसके पास एक नंवर से फोन आया और फोन करने वाले ने खोखे मे आग लगाने की धमकी दी तो वह गांव से भागकर खोखे के पास पहुचा तबतक उसके खोखे मे आग बेकाबू हो चुकी थी।
जबतक आग पर काबू पाया तबतक पूरा खोखा जलकर राख हो गया खोखे मे रखा अनाज भी जलकर राख हो गया खोखे के पास खडी रेहड़ी गाडी भी जलकर राख हो गई खोखे के बगल मे रखा एक और खोखा भी आग की चपेट मे आने से जल गया रमेश ने बताया आग से 65 हजार हजार रूपए का नुकसान हो गया है ग्रामीणों नेे पीडित को आर्थिक मदद दिलाने की मांग की है।