चकरनगर/इटावा। तहसील सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता अपरजिलाधिकारी श्री वास्तव ने की। इस दौरान पोर्टल पर कुल 19प्रार्थना पत्र पंजीकृत किए गए जिसमें 6का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
उपलब्ध जानकारी के अनुसार तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस का कार्यक्रम अपरजिलाधिकारी श्री वास्तव की अध्यक्षता में संपन्नं हुआ। इस मौके पर 19 प्रार्थना पत्र पोर्टल पर पंजीकृत हुए जिसमें 6 का निस्तारण मौके पर किया गया हरेंद्र सिंह करौंदी ने प्रार्थना पत्र वास्ते खतौनी दृष्टीकरण दूरस्थ कारण हेतु दिया हुआ शिवम निवासी ईश्वरी पुराने राशन कार्ड बनवाने से संबंधित प्रार्थना पत्र दिया शशि देवी पिंकी आदि ने प्रार्थना पत्र रसोईया बहनों के मानदेय भुगतान संबंधित प्रार्थना पत्र दिया देवेंद्र सिंह निवासी फतेहपुरा ने अपना प्रार्थना पत्र नाली के दृष्टि कारण संबंधी दिया।

6 प्रार्थना पत्रों को पीठासीन अधिकारी द्वारा निस्तारण के बाद शेष प्रार्थना पत्रों को संबंधित विभाग के विभागाध्यक्षों को निर्देशित करते हुए की स्थलीय निरीक्षण कर और मौके पर निस्तारण किया जाए। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक सत्यपाल सिंह, एस डी एम व्रम्हानंद, बी डी ओ विनय कुमार कटियार,के अलावा सभी आलाधिकारी आधिकारी मौजूद रहे।