Saturday, July 5, 2025

ताखा गरीब किसान की झोपडी मे लगी आग

Share This
ऊसराहार -गरीब किसान की झोपडी मे आग लगने से झोपडी मे रखा अनाज सहित सारा सामान जलकर राख हो गया झोपडी मे रखे पैसे सहति तीन बकरी जलकर खाक हो गई मौके पर पहुंचे तहसीलदार ने आर्थिक मदद का भरोसा दिया है
ऊसराहार थाना क्षेत्र के गपचिया निवासी सहदेव पुत्र निक्सन गांव मे झोपडी डालकर रहते हैं बीती रात सहदेव खाना पीना खाने के बाद परिवार सहित सो गया रात ग्यारह बजे अचानक झोपडी मे आग लग गई देखते देखते आग ने जब विकराल रूप धारण कर लिया तब जाकर स्वजनों की नींद खुली किसी तरह वह आग के बीच से निकलकर बाहर भागे शोर मचने से तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुच गए और आग बुझाने में जुट गए ग्रामीणों के प्रयास से काफी देर बाद आग तो बुझ गई लेकिन झोपडी मे बंधी तीन बकरी जलकर राख हो गई झोपडी मे रखा आठ कुंतल धान दो कुंतल गेंहू दस कुंतल भूसा सहित अन्य सामान भी जलकर राख हो गया मेहनत की कमाई के रखे पैसे भी झोपडी जलने के साथ राख हो गए
सूचना मिलने पर तहसीलदार ताखा मोहम्मद असलम एंव ऊसराहार पुलिस ने मौके पर पहुच कर जांच की तहसीलदार ने पीडित को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिया है तहसीलदार मोहम्मद असलम ने बताया झोपडी मे रात मे अज्ञात कारणो से आग लगी है पीडित का रखा सामान जल गया है लेखपाल को मौके पर भेज कर नुकसान का आकलन कराया जा रहा है जो भी संभव मदद होगी वह की जाएगी
Share This
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स