ग्राम प्रधान को दंबगो ने चुनावी रजिंस के चलते तमंचो के बल पर पहले घर पर जाकर धमकाया उसके परिवार की महिलाओ को जातिसूचक गालियां देकर लोगो के साथ मारपीट की घटना के बाद पुलिस की कारवाई ने होने से दंबगो के हौसले बुलंद हो गए उन्होंने वायक से घर जा रहे ग्राम प्रधान पर घटना के दो दिन बाद फिर हमला कर दिया पहले प्रधान को वायक मे टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की जब ग्राम प्रधान बच निकला तो उसके ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दी
ऊसराहार थाना क्षेत्र के रूद्रपुर चमरपुर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार को पुरानी चुनावी रजिंश के चलते बुधवार की शाम पहले कार से कुचलने की कोशिश की गई जब वह किसी तरह वायक छोडकर बच निकला तो उस पर जान से मारने की नियत से फायर किया गया पूरे मामले में ग्राम प्रधान तीन दिन के अंदर पुलिस को दो बार तहरीर दे चुका है लेकिन दबंगो के विरूद्ध मुकदमा दर्ज नही किया गया है ग्राम प्रधान के मुताबिक दंबगो ने दो दिन पहले भी उसके घर पहुचकर धमकाया था लेकिन पुलिस की ठोस कार्रवाई न होने से दंबगो के हौसले बुलंद हो गए जानकारी देते हुए ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार कोरी ने बताया 13 नवंबर को उनका भाई रविकेस ऊसराहार मे पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने गया था तो गुंदेला निवासी सुरेंद्र सिंह यादव रिशभ यादव रामू यादव रामनरेश उर्फ भूरे ने भाई को पंप पर ही जातिसूचक गालियां देते हुए उसे मारने की धमकी दी भाई चुपचाप उनकी बाते सुनकर घर आ गया तो उक्त लोगो ने शाम साढे छह बजे उसके घर पर आकर धावा बोल दिया मारपीट की महिलाओ को जातिसूचक गालियां दी व उसे तंमंचे से गोली मारने की धमकी दी सर्वेश ने बताया उसने पुलिस को उसी दिन उक्त लोगो के विरूद्ध लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नही की पुलिस ने केवल एक व्यक्ति को पकडकर शांतिभंग की कारवाई कर मामले को ठंडा कर दिया जिससे दबंगों के हौसले बुलंद हो गए बुधबार की शाम को वह गुंदेला से अपने घर वायक से लौट रहा था उसी समय पहले से बुलैरो गाडी लेकर रूद्रपुर चौराहे पर घात लगाकर बैठे उक्त लोगो ने उसे जान से मारने की नियत से उसकी वायक मे टक्कर मार दी जिससे वह वायक से दूर जाकर गिरा दंबगो से बचने के लिए उसने मौके से भागने की कोशिश की तो उसके ऊपर पिस्टल से फायर कर दिया किसी तरह वह जान बचाकर भागा शोर मचाने पर तमाम लोग मौके पर पहुच गए लेकिन उससे पहले ही दबंग उसे मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए सर्वेश ने बताया उसने सभी को नामजद करते हुए थाने मे तहरीर दी है लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नही की है इस संबध मे थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह ने बताया दो दिन पहले झगड़ा हुआ था जिसमे शांतिभंग की कारवाई की गई थी बुधबार को प्रधान की वायक को विपक्षी की कार बैक करते समय हल्की सी टक्कर लगी है मामले की जांच की जा रही है