भरथना- नगर क्षेत्र में इन दिनों आवारा जानवरों का लगातार 24 घण्टे विचरण करते रहना आम राहगीर व नागरिकों के लिए मुसीबत बना हुआ है। जबकि इस समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। जिसके कारण इन आवारा जानवरों गौवंश, आवारा कुत्ते और खूंखार बन्दरों आदि की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। जो किसी भी राहगीर पर हमला बोलकर उन्हें घायल कर देते हैं।
ऐसी ही एक घटना शुक्रवार की रात्रि करीब पौने 9 बजे एक महिला रेलयात्री के साथ घटित हो गई। जिसे खूंखार बन्दरों के झुण्ड ने अपने हमला का शिकार बना डाला। जिससे महिला बुरी तरह घायल हो गई। घायल महिला काजल 25 वर्ष पत्नी सन्दीप कुमार निवासी गाजियाबाद ने बताया कि बीते दिनों वह भरथना के ग्राम लहरोई अपनी ननिहाल आई हुई थी। बीती शुक्रवार की रात्रि पौने 9 बजे वह अपने परिजनों के साथ अपने मायके शिकोहाबाद जाने को भरथना रेलवे स्टेशन पर जैसे ही पहुंची, इसी बीच दो दर्जन से अधिक बन्दरों के खूंखार झुंड में शामिल एक बन्दर ने उस पर हमला बोलकर घायल कर दिया। जबकि बन्दरों के झुण्ड में शामिल अन्य बन्दरों ने उसे चारों ओर से घेर लिया। जिससे वह बुरी तरह भयभीत भी हो गई।
इन दिनों प्रत्येक गली मुहल्लों, सडकों पर आवारा जानवरों गौवंशों, बन्दर, कुत्ते दिन और रात 24 घण्टे विचरण करते देखे जा सकते हैं। जिसके कारण राहगीरों व अन्य नागरिकों का गली मुहल्लों से निकलना दुश्वार बना हुआ है। कई बार इन आवारा जानवरों की चपेट में आकर बच्चे, बुजुर्ग, युवा व महिलायें चोटिल भी हो चुकी हैं तथा अपने साथ ला रही खाद्य सामग्री भी इन जानवरों द्वारा छीन ली गई है।

