इटावा। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाम से सैफई में संचालित राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों की तमन्ना है कि फिल्म अभिनेता इस बार 11अक्तूबर को अपना जन्म दिन उनके बीच आकर मनाएँ।सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने इसके लिए उनको पत्र और ट्वीट के माध्यम से अपील की है।
सामाजिक कार्यकर्ता रौली यादव ने कहा कि अमिताभ बच्चन राजकीय इंटर कॉलेज का 27 फरवरी 1997 में तत्कालीन राज्यपाल रोमेश भंडारी ने ग्रामीण क्षेत्र के छात्रों को अच्छी शिक्षा देने के उद्देश्य से उदघाटन किया था।इसका निर्माण पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने अपने मुख्यमंत्री काल में कराया था।
इस मौके पर खुद फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन उनकी पत्नी जया बच्चन के साथ मौजूद रहे थे।लेकिन उसके बाद वह इस कॉलेज में नहीं आए हैं।वैसे वह 2005 में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से कन्या विद्याधन योजना कार्यक्रम में आए थे।इसके बाद वह मैनपुरी के पूर्व सांसद तेजप्रताप यादव की शादी में शामिल होने आए थे।लेकिन उनके नाम स्थापित स्कूल के छात्रों ने आज तक उनको करीब से देखा तक नहीं है।उन्होंने कहा कि फिल्म अभिनेता छात्रों की भावनाओं का ख्याल रखते हुए इस बार अपना 81वां जन्म उनके बीच आकर मनाएँ।जिससे उनको अपार खुशी होगी।