इटावा।अतुल बी एन चतुर्वेदी ने अपने पूज्य पिता श्री कैप्टन वी एन चतुर्वेदी पूर्व प्रवक्ता इस्लामिया इंटर कॉलेज इटावा की पुण्य तिथि पर ” सैल्यूट तिरंगा” और भारत विकास परिषद् मुख्य शाखा इटावा के सहयोग से शर्बत वितरण रेलवे स्टेशन इटावा पर शुरू किया।
भारत विकास परिषद के अध्यक्ष इंद्र नारायण पांडे एवं सैल्यूट तिरंगा अभियान महिला प्रदेश अध्यक्ष विनीता टंडन ने संयुक्त रूप से कहा कि भारत विकास परिषद जल सेवा के साथ-साथ लोगों को मानव सेवा के लिए सदैव प्रेरित करता है इसी प्रेरणा से ओतप्रोत होकर सेल्यूट तिरंगा ने आज शरबत वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया इस अवसर पर सैलूट तिरंगा की महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष विनीता टंडन, मंत्री साधना शर्मा, मंत्री पारोमिता विश्वास, दीप्ति बाजपेई, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ पद्मा त्रिपाठी, अश्विनी कुमार मिश्रा जिला अध्यक्ष धर्म प्रकोष्ठ सलूट तिरंगा, संगठन मंत्री पूनम चौहान। भारत विकास परिषद विवेक कुलश्रेष्ठ क्षेत्रीय सचिव सेवा, संजय मिश्रा प्रांतीय सचिव, इन्द्र नारायण पांडे जी अध्यक्ष, इंदु कुलश्रेष्ठ, लालजी प्रसाद दुबे, पुलकित कुलश्रेष्ठ, निखिल चौधरी, समाजसेवी एवं पत्रकार ओम रतन कश्यप, अशीन विश्वास ओटू, कैप्टन वी एन चतुर्वेदी के पुत्र अतुल वी एन चतुर्वेदी,पौत्र कपिल चतुर्वेदी,राहुल चतुर्वेदी एवं हरित अतुल वशिष्ठ सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति आदि उपस्थित रहे।
कैप्टन बीएन चतुर्वेदी की पुण्यतिथि पर भारत विकास परिषद की जल सेवा पर सैल्यूट तिरंगा ने शरबत वितरण किया
Share