जसवंतनगर: बलरई के ग्राम असरोई निवासी प्रमोद कुमार की 32 वर्षीया पत्नी संध्या देवजी ने अज्ञात कारणों के चलते साड़ी से फंदा बनाकर कमरे की छत पर लकड़ी की धन्न में लटक कर फासी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका ने फांसी अपने घर के कमरे में लगाई, जब परिजनों ने संध्या को फांसी के फंदे पर झूलते हुए देखा तो कोहराम मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम से मुआयना कराया व शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को मुख्यालय भेजा है। थानाध्यक्ष अल्मा अहिरवार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। घटना से परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है।