Thursday, April 24, 2025

प्रभारी मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी कामाण्डर अर्जुन सिंह को श्रृद्धांजलि अर्पित की, साथ ही सरकार द्वारा लाभार्थियों को लाभान्वित किया

Share This

इटावा । आज प्रभारी मंत्री जनपद इटावा लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारा स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 कामाण्डर अर्जुन सिंह भदौरिया के पैतृक ग्राम लुहिया खुर्द जाकर उनकी समाधी पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा चौपाल लगाई।
मंत्री जी ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि कमांडर अर्जुन सिंह व्यक्तित्व के बहुत धनी व्यक्ति थे उन्होंने स्वतंत्रता के लिए जो किया उसकी हम कल्पना भी नहीं कर सकते हैं वह सिर्फ एक धर्म या जाति तक ही सीमित नहीं थे उनका कहना था कि मेरी जाति सिर्फ और सिर्फ भारतीय है वह आमजन में इतने लोकप्रिय थे, कि जब वह हमारे यहां आते थे तो लोगों उन्हे अपना ही मानते थे। उन्होने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि वह स्वयं इस गांव के विकास लिए हर सम्भव प्रयास करेगें और यह उनका सौभाग्य होगा कि वह इस गांव के विकास में कुछ योगदान कर सकें। चौपाल मैं प्रभारी मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 5 लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चाबी, पोषण मिशन योजना के अंतर्गत 14 लाभार्थियों को किट, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया। नई वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत 6 लाभार्थियों को तथा 5 कृषकों को मडुआ बीज की मिनी किट दी गई। इसके अतिरिक्त विभिन्न योजनाओं में भी लाभार्थियों को लाभान्वित किया गया।


उक्त के पूर्व मंत्री द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसरेहर का निरीक्षण किया गया जहां मंत्री जी द्वारा विभिन्न वार्डों यथा संचारी रोग, महिला पंजीकरण, चिकित्सा जांच, दवा वितरण, जच्चा बच्चा वार्ड आदि का निरीक्षण किया तथा वहां पर उन्होंने क्षय रोग से ग्रसित 6 व्यक्तियों को पोषण किट भेंट की।
निरीक्षण के दौरान सदर विधायक सरिता भदौरिया, बसरेहर ब्लॉक प्रमुख दिलीप यादव बबलू,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, मुख्य चिकित्सा अधिकारी,उप जिलाधिकारी सदर विक्रम राघव, उपायुक्त मनरेगा शौकत अली सहित भारी संख्या में ग्रामीण व आमजन उपस्थित रहे।

Share This
spot_img
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017876573
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स