इटावा, ओम ब्राह्मण महासभा के प्रदेश महासचिव दीपक त्रिपाठी ने आदरणीय पंडित अशोक चौबे जी डीजीसी रेवेन्यू के साथ उनके परममित्र पंडित हरेंद्र दुबे जी की पुत्री सुश्री ऐश्वर्या दुबे का उत्तर प्रदेश प्रांतीय सिविल सेवा तथा यूपीएससी परीक्षा 2022 में चयनित होने पर बेटी को घर जाकर बधाई दी मिठाई खिलाई। पंडित हरेंद्र दुबे जी मूल निवासी इटावा के है लगभग चार पीढ़ी पूर्व वह आगरा जा बसे जहां वह अपने दो भाइयों सहित निवास कर रहे हैं तथा संघ परिवार से जुड़े हैं। दुबे जी के एक पुत्री व एक पुत्र है। आदरणीय दुबे जी ने बेटी को शिक्षा के साथ साथ संस्कार भी खूब दिए हैं हम सभी को जलपान स्वयं ऐश्वर्या ने ही कराया सभी से बहुत ही सरलता, सौम्यता एवं सहजता से मुलाकात की। पंडित मेजर पाण्डेय मेला मालिक परशूपुरा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पंडित अविनाश दीक्षित मोनू जिला कोषाध्यक्ष पंडित अरुण कुमार पाण्डेय पूर्व प्रशासनिक अधिकारी पंडित राजकुमार शर्मा पंडित आलोक तिवारी जिला अध्यक्ष पंडित विपिन अवस्थी चौबिया पंडित कुलदीप चौधरी वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पंडित शैलेन्द्र चौधरी जिला सचिव पंडित राहुल दीक्षित आदि विप्रजनों ने बधाई दी।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।