आज गंगा दशहरा के अवसर पर लखना नगर पंचायत के नवनिर्वाचित चैयरमैन गणेश शंकर पोरवाल के द्वारा अपने नवनिर्वाचित सभासदों प्रताप पाल, संजीव कुमार ,अरविंद्र कुशवाहा, पारुल शर्मा, महेश कुमार,आफताब उर्फ बंटी, दिनेश उर्फ छैया,मोहित बाथम, शिव कुमार सिंह संजू, विशाल सोनी,डॉ सुधीर पांडे एवं नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से टकरुपुरा यमुना घाट पर सफाई अभियान चलाया। उन्होंने घाट से कचरा, गंदगी, प्लास्टिक और कूड़े को हटाया.
लखना के नवनिर्वाचित चैयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने क्षेत्रीय लोगों से घाट के महत्व, प्रदूषण की रोकथाम और यमुना की सफाई में भागीदारी की बात कही.
नवनिर्वाचित लखना चैयरमैन गणेश शंकर पोरवाल ने कहा यमुना घाट पर सफाई अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा और यमुना घाट के परिसर में उच्च बैठने की व्यवस्था न होने की वजह से यहां वृक्षारोपण कर बैठने के लिए व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रदीप गुप्ता (फौजी),प्रवेश कांत पोरवाल (नीशू), डॉक्टर गोपाल त्रिपाठी, राकेश त्रिपाठी,शिवनाथ भोजवाल,राम लखन चक,संजय पंसारी,राम जी पोरवाल, आशीष यादव, लकी जौहरी उपस्थित रहे।
क्षेत्रीय लोगों इस नेक काम की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं।