Tuesday, November 18, 2025

यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने इटावा जनपद का किया दौरा, सैफई पीजीआई में गंदगी देख नाराजगी जाहिर की

Share This

इटावा – सूबे के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं व विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक विकास भवन के प्रेरणा सभागार में सम्पन्न हुई।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा चिकित्सा विभाग, मनरेगा, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास, मुख्यमंत्री आवास, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, व्यक्तिगत शौचालय, कृषि विभाग, पशु धन, बेसिक शिक्षा, टैबलेट/स्मार्ट फोन वितरण, नगर विकास, प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी, राजस्व विभाग, सम्पूर्ण समाधान दिवस, विद्युत, जल निगम, पुष्टाहार वितरण, मुख्यमंत्री कन्यासुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, समाज कल्याण, स्वरोजगार योजना, पूर्ति विभाग एवं पुलिस विभाग की गहनता से समीक्षा की गयी।
उन्होंने चिकित्सा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि कोई भी चिकित्सक का पद खाली न रहे, सभी सब सेन्टर निरन्तर खोले जायें, बिजली कनैक्शन सभी जगह उपलब्ध रहे इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। जिला पंचायत राज अधिकारी को सभी सामुदायिक शौचालयों में पानी और बिजली का कनैक्शन मानक के अनुरूप कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देशित करते हुए कहा कि फसल बीमा योजना में जो कंपनियां मनमानी कर रहीं है उन्हें चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही अमल में लायें। उन्होंने पेंशनरों के लिए कैम्प लगाने के निर्देश दिये जिससे कोई भी पात्र पेंशन से वंचित न रह जाये।
उप मुख्यमंत्री बृजेश द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 12, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालयों 05 लाभार्थियों को चाबी वितरण, 10 लाभार्थियों को टेबलेट वितरण, प्रधानमंत्री कुसुम योजना के 05 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण, 25 लाभार्थियों को बीज वितरण किया गया।इस अवसर पर सांसद प्रो.रामशंकर कठेरिया, सदर विधायिका सरिता भदौरिया, जिलाध्यक्ष भाजपा संजीव राजपूत, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या, कुलपति आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान सैफई डा0 प्रभात कुमार, अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 गीताराम, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
साथ ही उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा जिला अस्पताल इटावा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुरूष इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीज प्रदीप शर्मा का हालचाल जाना। उन्होंने डाक्टरों की लापरवाही की शिकायत पर मुख्य चिकित्साधिकारी को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने परीक्षण कक्ष के रजिस्टर आदि को भी देखा तथा चिकित्साधीक्षक को निर्देशित किया कि किसी भी दशा में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।
उन्होंने आयुर्विज्ञान अनुसंधान संस्थान सैफई का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेन्सी वार्ड में सर्वप्रथम भर्ती मरीज तिलक सिंह चौहान से उनका हालचाल जाना। उन्होंने चिकित्सा अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार स्वास्थ्य के प्रति गंभीर है इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने साफ-सफाई ठीक न पाये जाने पर सम्बन्धित कर्मचारियों का 01 दिन का वेतन रोके जाने के निर्देश दिये। उन्होंने सैफई में निर्माणाधीन 500 बैड के अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था को जल्द से जल्द कार्य पूर्ण किये जाने के निर्देश दिये। उक्त कार्यक्रम के उपरान्त  उप मुख्यमंत्री द्वारा मलिन बस्ती मडैया शिवनारायन का निरीक्षण किया गया। उन्होंने अधि0 अधि0 नगर पालिका इटावा को पानी का जलभराव, साफ-सफाई हेतु निर्देशित किया। अन्त में डिप्टी सीएम शिवपुरी टिमरूआ में जल जीवन मिशन कार्यक्रम के अन्तर्गत पेयजल योजना का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सम्बन्धित अधिकारी को कडे निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता में कोई लापरवाही न बरती जाये एवं कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराया जाये।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

आसई में महावीर स्वामी ने चातुर्मास कि‍या था व्यातीत

छठी शाताब्‍दी ईसा पूर्वा में जब बैदि‍क धर्म  के वि‍रूद्ध धार्मिक क्रांति‍  हुई और महात्‍मा बुद्ध तथा महावीर स्‍वामी ने इसका नेतृत्‍व कि‍या तो...

शिक्षाविद

नमिता तिवारी: एक महिला सशक्तिकरण के चमकते सितारे का अद्भुत सफ़र

नमिता तिवारी का जन्म 4 जुलाई 1969 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के मुबारकपुर गांव में हुआ। उनके पिता का नाम श्री अरविन्द...

राजनीतिज्ञ

पंडित संतोष चौधरी: समाज के लिए एक संघर्षी और सफल व्यवसायी

पंडित संतोष चौधरी का जन्म 25 दिसंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पृथ्वीपुर ग्राम में हुआ। उनके पिता का नाम स्व०...

प्रशासनिक अधिकारी

जनता के साथ खड़े रहने वाले जिलाधिकारी इटावा शुभ्रांत कुमार शुक्ल(IAS)

शुभ्रांत कुमार शुक्ल का जन्म 1 जनवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के बहराइच जनपद में हुआ। प्रारम्भिक जीवन से ही वे अध्ययन में अत्यंत...

प्रमुख संस्थान

इटावा का शीर्ष केमिस्ट्री कोचिंग संस्थान: जीविका केमिस्ट्री क्लासेज

आज के समय में अधिकांश कोचिंग संस्थान पूरी तरह से व्यावसायिक रूप ले चुके हैं। न ही छात्रों की संख्या पर कोई नियंत्रण होता...

चिकित्सक

डॉ एस. एस. परिहार: दंत चिकित्सा में विशेषज्ञ एवं मरीजों के प्रति सेवा और समर्पण के प्रतीक

डॉ एस. एस. परिहार, जिनका जन्म 30 नवम्बर 1991 को औरैया जनपद में हुआ, एक उदार ह्रदय और मरीजों के प्रति समर्पित दंत चिकित्सा...

चर्चित व्यक्तिव

इटावा रत्न न्यायमूर्ति प्रेम शंकर गुप्त का हिन्दी भाषा के लिए अद्वितीय योगदान

प्रारंभिक जीवन न्यायमूर्ति श्री प्रेम शंकर गुप्त का जन्म 15 जुलाई 1930 इटावा में एक प्रतिष्ठित परिवार में हुआ। उनका जन्म ऐसे समय में...

पत्रकार

इटावा में तीन दशकों से सत्य की मशाल थामे वरिष्ठ पत्रकार गुलशन भाटी

स्वतंत्रता दिवस जैसे ऐतिहासिक दिन 15 अगस्त को जब पूरा देश आज़ादी का पर्व मनाता है, उसी दिन इटावा की पवित्र धरती पर एक...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

पूर्व अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी

प्रणता ऐश्वर्या (IAS): एक समर्पित और न्यायप्रिय प्रशासनिक अधिकारी प्रणता ऐश्वर्या 2019 बैच की आईएएस अधिकारी हैं, और इटावा में मुख्य विकास अधिकारी के पद...