Tuesday, November 5, 2024

कांकरपुर में देवी जागरण संपन्न, भव्य झांकियों ने मन मोहा

Share

कांकरपुर देवी जागरण सम्पन्न, दिखाई मनमोहक झांकियां
इकदिल, थाना क्षेत्र के गांव कांकरपुर में दुर्गा देवी जागरण शुक्रवार को महोत्सव के दौरान भंडारे के साथ रात में जागरण हुआ। जिसमें दूर दराज से आए श्रद्धालुओं ने आनंद उठाया। गांव में मां दुर्गा देवी जागरण की शुरुआत में रवि बाबू ने भगवान गणेश की आरती के साथ की। मंच पर कलाकारों की ओर से आकर्षक झांकियां सजाई गई थी। जागरण में माता पर कलाकारों ने एक से बढ़कर एक भक्तिगीत प्रस्तुत कर शमां बांध दिया। वहीं जागरण में कानपुर ग्रुप के कलाकारों ने भजन और भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी। फूलों से शृंगर कर दुर्गा की आकर्षक मनोहारी झांकी सजाई गई। जिसमें माता रानी की अखंड ज्योति रातभर जलती रही। जागरण में मां काली, राधा-कृष्ण की झांकी, मां शेरावाली, भोले बाबा की झांकियां रहीं। जिसमें काली का तांडव लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इस दौरान रवि बाबू राठौर , विपिन, गुड्डू, संजीव राजपूत पत्रकार, उमेश प्रधान, के साथ और अन्य लोग मौजूद रहे।

 

Table of contents

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स