Friday, January 3, 2025

विजय नगर चौराहे से पचावली रोड पर चलाया गया नाला सफाई अभियान

Share

डॉ आशीष त्रिपाठी

इटावा। मानसून से पूर्व की तैयारियों को लेकर नगर पालिका परिषद इटावा की शहर भर में नाला सफाई को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसी क्रम में आज विजय नगर चौराहे से लेकर पचावली रोड पर नाला सफाई का कार्य सफाई नायक कोशलेंद्र के निर्देशन में खबर लिखे जाने तक लगातार जारी है। आज चल रहे इस सफाई अभियान में नगर पालिका परिषद इटावा के पर्यावरण, स्वच्छता एवम वन्यजीव संरक्षण के ब्रांड एम्बेसडर डॉ आशीष त्रिपाठी भी मौके पर मौजूद रहे। जैसा कि, विदित है कि लाइन पार क्षेत्र में जनपद इटावा की आधी आबादी का बसेरा है और इस तरफ का अंग्रेजों के जमाने का निर्मित रेलवे स्टेशन के नीचे से होकर जाने बना पुराना नाला हमेशा ही इस क्षेत्र की जनता को हर बरसात में खून के आंसू रुलाता आया है। जिसकी सफाई के लिए पालिका प्रशासन को कड़ा कदम उठाना ही चाहिए क्यों कि, नाराज क्षेत्रीय जनता का कहना है कि जब तक रेलवे स्टेशन के नीचे बने पुराने नाले की सफाई की कोई ठोस कार्ययोजना नगर पालिका द्वारा नही बनाई जायेगी तब तक हर एक बरसात में यह क्षेत्र गंदे पानी का तालाब हमेशा ही बनता रहेगा और जल जनित बीमारियां भी इस क्षेत्र में पनपती रहेंगी। ऐसी ही कुछ जल भराव की गंभीर समस्या रामनगर वार्ड के क्षेत्र में हाइवे के किनारे बने घरों के इर्द गिर्द भी है जिसके भी स्थाई निदान की आवश्यकता है। एक अन्य गंभीर समस्या महेरा फाटक के पास रह रहे लोगों की भी है जो पिछले कई सालों से हर एक जन प्रतिनिधि से अपनी समस्या की गुहार लगा चुके है जिनकी समस्या जस की तस बनी हुई है उनके घरों के आस पास 12 महीने ही गंदा पानी भरा रहता है । अब जनपद में अपने पूर्व के विकास के कार्यों के लिए मशहूर रहे नव निर्वाचित पालिका अध्यक्ष से लाइन पार निवासी आधी आबादी की उम्मीदें पुनः जागी है कि, इस बार उनकी इस जल भराव की गंभीर समस्या का कोई स्थाई समाधान अवश्य ही निकल सकेगा । अब यदि इस क्षेत्र में ऐसा कोई प्रयास मानसून आने के पूर्व संभव हो सका तो यह कार्य नगर पालिका परिषद इटावा के लिए लाइन पार की जनता के हित में किया गया एक ऐतिहासिक कार्य भी अवश्य होगा। आज के सफाई अभियान में सफाई नायक कौशलेंद्र के साथ के पी डी गौरव,राजा, शिवम, प्रेमनाथ सहित जेसीबी ड्राइवर संजू मौजूद रहे।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स