जसवंतनगर- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और आधी शताब्दी तक जसवंत नगर क्षेत्र में समाजवादी आंदोलन के अगुआ रहे तथा जिला पंचायत इटावा के पूर्व उपाध्यक्ष स्वर्गीय महावीर सिंह यादव की स्मृति में आयोजित शांति यज्ञ कार्यक्रम में बुधवार को ग्राम फतेहपुरा (धनुआ) में लोग अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। महावीर सिंह यादव उर्फ प्रधान जी का 9 मई को एक सड़क दुर्घटना में 82 वर्ष की उम्र में निधन हो गया था।
शांति यज्ञ के इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव जसवंत नगर के विधायक शिवपाल सिंह यादव पीसी एफ़ के पूर्व चेयरमैन और इटावा जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष आदित्य यादव अंकुर के अलावा इटावा मैनपुरी फिरोजाबाद औरैया एटा समेत प्रदेश भर के विभिन्न पार्टियों के नेता और हजारों लोग एकत्रित हुए थे।
यज्ञ समापन के बाद इस्मत की सभा का भी आयोजन हुआ जिसमें लोगों ने स्वर्गीय संघर्षपूर्ण जीवन और उनके द्वारा लोगों की की गई सेवाओं और समाजवादी पार्टी की मजबूती के लिए किए गए कामों को याद किया। तथा सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की।