जसवंतनगर- नगर पालिका के यहां 11 मई को होने वाले चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के प्रेक्षक योगेश कुमार ने सोमवार को नगर के विभिन्न स्कूलों में स्थित मतदान केंद्रों का बारीकी से निरीक्षण किया । उन्होंने मतदान कक्ष में मतदाता के अलावा अन्य किसी व्यक्ति को प्रवेश न कराए जाने के सख्तनिर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में स्थापित मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को निर्देश दिया कि मतदान के दिन बूथों पर मोटी छत वाले टेंट लगवाए जाए ,जिससे धूप से किसी भी व्यक्ति को परेशानी न हो, उन्होंने टॉयलेट की साफ सफाई तथा पेयजल की व्यवस्था रखने के सख्त निर्देश दिए।
उन्होंने मत पेटियों के रखने के स्थान को भी देखा। एक मतदान केंद्र के बूथ।के बने रैंप को सही करवाने के भी निर्देश दिए।
तहसीलदार जसवंतनगर प्रभात राय , क्षेत्राधिकारी जसवंतनगर अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी प्रेक्षक के निरीक्षण में साथ रहे।