Reporter- Mo Janib
जसवंतनगर- पाक माह रमज़ान रमज़ान के दिनों में 1 नेकी करने करने पर 70 नेकियों का सवाब मिलता है।। इसी क्रम में नगर की समाजसेवी संस्था गुलामाने वारिस मुस्लिम वेलफेयर एजुकेशन फाउंडेशन की ओर से गोले वाली मस्जिद में इफ्तार कराया गया। जिसमें शहर के लोगों ने आकर इफ्तार किया। बताते चले रमज़ान के पहले रोज़े पर भी वारसी फाउंडेशन की ओर से हर साल इफ्तार कराया जाता है तो वही पाक माह के आखरी दिनों में भी हर साल की तरह इस साल भी इफ्तार कराया गया। जिसमें बड़ी संख्या में रोज़ेदारों ने इफ्तार किया, जिसके बाद दुआएं मांगी। इस मोके पर संस्था प्रदेश अध्यक्ष फ़राज़ अहमद वरसी, मो. जानिब सफ़वी, मो नदीम, मो फईम, अब्दुल हक़ अशरफी, मो आमिर, नसीम सिद्दीकी, हैदर सहित आदि लोग व्यवस्था में मौजूद रहे।