भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- जलनिकासी की समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों से निकलने वाले पानी के गलियों में भर जाने से मुहल्लेवासियों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड रहा है। गलियों में भरे दूषित व दुर्गन्धयुक्त पानी के चलते मच्छरजनित संक्रमित बीमारियां होने का अंदेशा भी बना रहता है। मुहल्लेवासियों ने जनहित में उक्त विकराल समस्या का निराकरण कराये जाने के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपा।
कस्बा के मुहल्ला आदर्श नगर निवासी अजय कुमार, विजय कुमार, रमेश तिवारी, संजय कुमार, सिया गुप्ता, राजन गुप्ता, सुब्रत गुप्ता, हीरेश्वर प्रसाद, दीपक तिवारी, ज्योति, ईशू तिवारी, राजू बाजपेई, श्याम सिंह सेेंगर, दीपू सेंगर, गिरीश बाबू, हीरा गुप्ता आदि ने बताया कि वार्ड नं0- 7 के उक्त मुहल्ले में जलनिकासी की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण घरों का पानी गलियों मेें भरा रहता है। जिसके कारण स्कूली बच्चे विद्यालय नहीं जा पाते हैं, वहीं बुजुर्ग भी कई बार इस दुर्गन्धयुक्त पानी में गिरकर चोटिल हो चुके हैं। चूंकि आवागमन का एकमात्र रास्ता होने के कारण मुहल्लेवासियों को नारकीय जीवन गुजारने पर मजबूर होना पड रहा है। उक्त समस्या के निराकरण के लिए कई बार लिखित शिकायत के बाबजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ। मुहल्लेवासियों ने जनहित में उक्त जलभराव की समस्या के निराकरण की माँग की है।