जसवंतनगर- नगर के पश्चिमी ओर सिसहाट गांव के सामने रेल की पटरियों पर एक 50 वर्षीय अधेड़ का शव क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुआ है।
समझा जाता है कि इस अधेड़ की ट्रेन से कटकर मौत हुई है , मृतक की काफी कोशिशों के बावजूद शिनाख्त नहीं हो सकी है।
घटना स्थल के करीब से गुजर रहे राहगीरों तथा स्टेशन मास्टर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आसपास के लोगो से शिनाख्त कराने की कोशिश की। लेकिन कोई जानकारी न मिलने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया है।