Monday, January 12, 2026

चेयरपर्सन बनाने के लिए भाजपा को गहन मंथन की जरूरत – परिवारवाद से ऊपर उठकर कर्मठ महिला को टिकट देने में ही भलाई

Share This

इटावा नगर पालिका चुनाव में नगर की प्रथम नागरिक बनने की दौड़ में मूल नेत्रियों की अपेक्षा परिवार की महिलाओं के पोस्टर शहर के चौराहों पर ज्यादा लगे दिखाई पड़ रहे हैं।
केवल दो ऐसी महिलाएं हैं जो लगातार दूसरी बार फिर से दावेदारी कर रहीं हैं। इनमें विनीता गुप्ता और सन्नी शर्मा शामिल हैं। 2017 के चुनाव में भाजपा ने विनीता गुप्ता पर दांव आजमाया था। लेकिन उन्हें पराजित होना पड़ा था। खास बात यह है कि विनीता गुप्ता फिर से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर कर चुकीं हैं। जबकि इनकी पराजय का जिम्मेदार हिन्दू सेवा समिति की प्रत्याशी सन्नी शर्मा को माना जाता है।
इस बार परिस्थितियां काफी बदली हुईं हैं। सन्नी शर्मा के पति प्रदीप शर्मा 2022 के विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा में शामिल हो चुके हैं। जाहिर तौर पर वह पत्नी का टिकट पक्का कराने के लिए जिस तरह से एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं और क्षेत्र से लेकर प्रदेश के नेताओं की परिक्रमा कर रहे हैं उसे देखते हुए लगता है कि वह पीछे हटने वाले तो नहीं हैं। प्रदीप शर्मा को सांसद प्रो.राम शंकर कठेरिया का समर्थक माना जाता है। लेकिन विधान सभा चुनाव के दौरान भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने से उन्हें विधायक का समर्थक भी माना जाने लगा है।
बात विनीता गुप्ता की करें तो उनके पति और भाजपा जिला महामंत्री अरुण गुप्ता अन्नू ने विधानसभा चुनाव से पूर्व विधायक के खिलाफ जिस तरह से चलाई गई मुहिम का हिस्सा रहे थे। उसे न दोबारा विधायक बनने के बाद सरिता भदौरिया भूल सकीं हैं और न उनके समर्थक भूलें हैं।
लिहाजा ऐसी विकट परिस्थितियों में भाजपा को अपना चेयरपर्सन प्रत्याशी बनाने के लिए गहन मंथन करना होगा। इसके लिए उसे ऐसी महिला पर दांव लगाना होगा, जो अपनी काबिलियत से शहर की सरकार चलाने की कुब्बत रखती हो। उच्च शिक्षा के अलावा उसकी शहर में खुद से पहचान हो। निर्विवाद व स्वच्छ छवि हो। उसे अमुक व्यक्ति की पत्नी, मां, बहु के रूप में न जाना जाए।
सबसे बड़ी बात जो भाजपा के अंदर की अंतर्कलह से दूर, किसी एक गुट की समर्थक न होकर सभी के बीच लोकप्रिय महिला की जरूरत है। तभी भाजपा की नैया किनारे लगने की उम्मीद की जा सकती है।
अन्यथा की स्थिति में फिर से नगर पालिका परिषद में दो कुर्सी पड़ने से इस बार भी कोई रोक नहीं सकेगा। अन्यथा चेयरपर्सन की जगह पति,बेटा, ससुर ही निर्णय लेंगे। जैसा बीते पांच सालों में देखने को मिला।
भाजपा नेतृत्व वैसे भी चौकाने वाले फैसले लेता है। इस बार भी भाजपा ऐसा चेहरा चुनाव मैदान में उतार दे, जो अपनी बेदाग छवि और वाक्पटुता से वोटरों तक अपनी बात आसानी से पहुंचाने में सक्षम हो। भाजपा अभी तक एक ही बार अपना चेयरमैन बना सकी है। इस बार भाजपा अपना चेयरपर्सन बनवाने के लिए क्या जिताऊ और कर्मठ महिला को चुनाव मैदान में उतरेगी। यह सवाल आम जनमानस के मन में अभी से कौंध रहा है। जो नेताओं के परिवार की महिलाओं के चुनाव दावेदारी से अभी ही खासे खफा हैं।
उम्मीद है भाजपा का शीर्ष नेतृत्व इस पर गंभीरता से विचार अवश्य ही करेगा।

Share This
Desk Etawah Live
Desk Etawah Livehttps://etawahlive.com/
इटावा से जुडी ख़बर हमें भेंजें, Email - etawah.news@gmail.com, Mob :- 7017070200
spot_img
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017070200, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।

Read more

वोट करें

हमारा इटावा

जौनपुर राज्य के अधीन रहा इटावा

इस अवसर पर इटावा  के राजपूतों को वश में करने के लि‍ये आक्रमण कि‍या गया। आगे चलकर दि‍ल्‍ली के सुल्‍तानों  की शक्‍ि‍त लगातार क्षीण...

शिक्षाविद

अनुशासन, समर्पण और उत्कृष्ट शिक्षा का पर्याय, इटावा में केमिस्ट्री के सर्वश्रेष्ठ गुरु: विपिन पटेल

विपिन पटेल इटावा में शिक्षा के क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जिन्होंने अपने समर्पण और मेहनत से हजारों छात्रों को सफलता की राह...

राजनीतिज्ञ

पंडित संतोष चौधरी: समाज के लिए एक संघर्षी और सफल व्यवसायी

पंडित संतोष चौधरी का जन्म 25 दिसंबर, 1955 को उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के पृथ्वीपुर ग्राम में हुआ। उनके पिता का नाम स्व०...

प्रशासनिक अधिकारी

अभिनव रंजन श्रीवास्तव एक प्रभावी प्रशासनिक अधिकारी और कुशल टीम प्रबंधक

उत्तर प्रदेश की प्रशासनिक सेवा में अपनी कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रदर्शन से पहचान बनाने वाले इटावा के अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव आज...

प्रमुख संस्थान

ओम नवजीवन हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेण्टर, इटावा

बच्चों की सेहत एक परिवार के लिए महत्वपूर्ण मुद्दा है और इसकी देखभाल में कोई कमी नहीं होनी चाहिए। इटावा शहर में स्थित ओम...

चिकित्सक

डॉ. शिवओम वर्मा: एक समर्पित बाल रोग विशेषज्ञ और नवजात शिशु चिकित्सक

डॉ. शिवओम वर्मा एक उभरता हुआ नाम जो इटावा में नवजात शिशु और बालरोग विशेषज्ञ के रूप में विख्यात है। वह कुशल और अनुभवी...

चर्चित व्यक्तिव

K. Asif: भारतीय सिनेमा के अद्वितीय निर्माता और दिग्गज निर्देशक

भारतीय सिनेमा में कई ऐसे दिग्गज निर्देशक हुए हैं, जो उन्हें एक अनुपम पहचान देने में सफल रहे हैं। K. Asif भी उन दिग्गजों...

पत्रकार

अन्नू चौरसिया: एक युवा और कर्मठ पत्रकार

अन्नू चौरसिया का जन्म 4 जुलाई 1990 को इटावा के मशहूर मोहल्ला पुरबिया टोला में हुआ। उनके पिता का नाम स्व. लालचंद्र चौरसिया और...

टॉप आर्टिकल्स

शरद तिवारी की अनमोल सेवा, लावारिस शवों को दिलाई गरिमामयी विदाई

शरद तिवारी: एक समर्पित समाजसेवी इटावा में शरद तिवारी का नाम समाज सेवा और मानवता के प्रति उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए जाना जाता है।...

व्यवसायी

उर्मिला शाक्य: “द लेडी कैफे” की प्रबंधक एवं ब्यूटी वेलनेस सेवाओं की अग्रणी विशेषज्ञ

उर्मिला शाक्य इटावा के बेहतरीन ब्यूटी सलून "The Lady Cafe- Makeup Studio, Salon and Academy"  की प्रबंधक हैं। वह ब्यूटी और वेलनेस सेवाओं में...

समाजसेवी

पूर्व अधिकारी