भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म होते ही जय श्रीराम के उद्घोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। सैकडों की संख्या में मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने दशरथनन्दन प्रभु श्रीराम का पूजन अर्चन कर सर्वकल्याण की कामना की।
कस्बा के विधूना रोड स्थित शक्तिपीठ श्री बालरूप हनुमान जी महाराज हनुमान गढी (छोला मन्दिर) परिसर में स्थापित रामदरबार मन्दिर पर रामनवमी का पर्व बडे ही श्रद्धाभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। साथ ही इस मौके पर संगीतमयी सुन्दर काण्ड पाठ का आयोजन भी किया गया। शुक्रवार की दोपहर मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्म होते ही घण्टा, शंख आदि संगीतमयी ध्वनियों के बीच जय श्रीराम के जयघोषों से समूचा मन्दिर प्रांगण गुंजायमान हो गया। मौजूद श्रद्धालु महिला-पुरूष भक्तजनों ने आचार्य राहुल दीक्षित द्वारा कराये गये वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रभु राजाराम का पूजन अर्चन कर उनके जन्मोत्सव की खुशियां बांटकर सर्वकल्याण की कामना की। इससे पूर्व मन्दिर परिसर में स्थापित जगतजननी माँ दुर्गा के मन्दिर में भी पूजा पाठ के साथ कन्याभोज कराया गया।
वहीं मन्दिर प्रांगण में रामनवमी से प्रारम्भ होने वाली श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह का भी कलश यात्रा के साथ शुभारम्भ हो गया। पीताम्बर पहने महिलाओं ने अपने-अपने सिर पर कलश धारण करके विधिवत मन्दिर परिसर का भ्रमण कर जल भरने के उपरान्त कथा पाण्डाल में कलशों की स्थापना करवायी। तदुपरान्त सरस कथावाचक आचार्य देवीप्रसाद तिवारी के मुखारबिन्दु से कथा का रसपान कराया गया। इस मौके पर प्रबन्धक राजू चौहान, राजेश चौहान, डा0 अजय दुबे, सुरेश कुशवाह, संजीव श्रीवास्तव, दीपू दीक्षित, रूद्रपाल भदौरिया, परीक्षित सत्यपाल सिंह जादौन, बृजपाल सिंह जादौन आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-