महेवा,इटावा। पाँच वर्ष में रसोई गैस सिलेंडर के पाइप को बदल लेना चाहिये यह सुरक्षा के लिहाज से बेहतर है उक्त विचार इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर कौशल कुमार ने अहेरीपुर इंडेन ग्रामीण एजेंसी पर उपभोक्ताओं को समझाते हुए गुरुवार को एक गोष्ठी के दौरान व्यक्त किये।
गोष्ठी में मौजूद एजेंसी प्रभारी नर नारायण सारस्वत व संचालक ज्योति शाक्य प्रधान ने सयुंक्त रूप से बताया कि प्रत्येक उपभोक्ता को हर पाँच वर्ष में पाइप को बदल लेना चाहिये क्योंकि इसमें जो सुरक्षा होस लगा रहता है उसकी अवधि केवल पाँच वर्ष ही होती है।
उन्होंने यह भी कहा कि जिन उपभोक्ताओं के होज पाइप को पाँच वर्ष हो गये है वह निर्धारित शुल्क देकर बदलवा सकते किसी भी उपभोक्ता पर सर्विस चार्ज नहीँ लगेगा। चूँकि हौजपाइप की समय सीमा समाप्त होने बाद भी जब नहीँ बदला जाता है तो अधिकतर घटनाएं घटित होती है।
गोष्ठी में मनोज कुमार,सुरेश कुमार,नीलम देवी,रानी सहित दर्जनों उपभोक्ता मौजूद रहे।