भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बेटियापुर निवासी किसान पुत्र अभिषेक तिवारी ने भरथना कोतवाली में सौंपे एक प्रार्थना पत्र में बताया कि बीते दिवस 10 फरवरी दिन शुक्रवार की सुबह उसके कृषक पिता विमलेश कुमार तिवारी 61 वर्ष पुत्र ओमप्रकाश तिवारी निवासी बेटियापुर भरथना,सुबह 11 बजे गांव से कस्बा स्थित बाजार गये हुए थे,जिसपर पिता विमलेश कुमार तिवारी ने अपने ब्रजराज नगर आवास पर अपनी साइकिल खड़ी कर साढ़े 11 बजे बाजार से कुछ सामान खरीदने की कह कर निकल गये थे। लेकिन देर रात्रि तक वे बापस घर नही लौटे।
उक्त घटना से दुखी हो जब उसने भरथना पुलिस को अवगत कराया। जिसपर पुलिस ने उन्हें घटना को चौबीस घण्टे बीतने पर लिखित प्रार्थना पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज करने का भरोसा दिलाया था।
अभिषेक तिवारी ने बताया कि इसी बीच उसके द्वारा सभी रिस्तेदारी आदि सम्पर्क के लोगों से गुमशुदा पिता की तलाश करली लेकिन पिता का कहीं कोई सुराग नही लग सका है। जिसके बाद दुःखी इकलौते पुत्र ने पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई है।