रिपोर्ट शिवांग तिमोरी भरथना
भरथना,इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने शनिवार की दोपहर भरथना कोतवाली कार्यालय समेत पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय व सीसीटीएनएस कक्ष, महिला हेल्प डेस्क,पुलिस अधिकारी व कर्मचारी आवास,भोजनालय सहित अन्य आवश्यक सुख-सुविधाओं का औचक निरीक्षण किया है।
औचक निरीक्षण करने पहुँचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने लम्बित मामलों के त्वरित निस्तारण, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव समेत कार्यालय व थाना परिसर मेें उचित साफ-सफाई व सौंन्दर्यीकरण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर समेत अन्य पुलिस कर्मियों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।