इटावा-श्री पारसनाथ दिंगबर जैन मंदिर लालपुरा मे जन्म जंयती का कार्यक्रम धूमधाम आयोजन किया गया किया प्रातःकाल श्रीजी का अभिषेक और शांति धारा पुजारियों द्वारा की गई
इसके उपरांत तपस्वी सम्राट आचार्य श्री 108 संमति सागर महाराज जी 85 वां अवतरण दिवस बड़ी धूमधाम के साथ मनाई गई आचार्य श्री की मूर्ति का केसर और जल से अभिषेक किया गया इसके उपरांत दिव्य तपस्वी आचार्य श्री 108 सुंदर सागर महाराज जी का 16 वां आचार्य पदारोहण दिवस मनाया गया जिसमे आचार्य श्री 108 संमति सागर महाराज जी और आचार्य श्री सुंदर सागर महाराज जी चरणों केसर और फूल भक्तों द्वारा चढाये गये और पूजन मे हरे नरियल , फूल , फल अष्ट द्रव्य से पूजन किया गया और दीपकों से महाआरती भक्ति से साथ की गई श्रृद्वालुओं भक्ति नृत्य मे झूम उठे। और भक्तों ने गुरूजी के जयकारे लगाये सभी महिलाएं और पुरुषों को प्रसाद वितरित किया गया। जिसमें विमल संमति भक्त परिवार के अशोक जैन पुजारी वीरेंद्र जैन भूपेंद्र जैन बैध पीयूष जैन, सोनू जैन, रिंकू जैन संतोष जैन मीडिया प्रभारी विमल जैन चौ अभिंनदन जैन(नंदू) सुनील जैन लल्ला आदि लोग मौजूद रहे।