Friday, January 3, 2025

संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवक का शव, मृतक युवक के पिता ने लगाया हत्या का आरोप

Share

 

बसरेहर । थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव बवनपुरा में टावर के समीप परचून व कॉस्मेटिक की संयुक्त दुकान के अंदर 28 वर्षीय दुकान के संचालक राहुल शाक्य पुत्र चंद्रभान शाक्य का शव दुकान की छत पर लगे पंखे के कुंडे में मफलर के फंदे पर लटका हुआ मिला।
घटना की जानकारी तब हुई जब सुबह गांव के ग्राहक दुकान पर कुछ खरीदने पहुंचे दुकान को बंद पाया तो मामले की जानकारी उनके पिता को दी । उनके पिता ने काफी देर तक शटर को खटखटाया लेकिन उनके बेटे ने शटर नहीं खोला इसके बाद उन्होंने शटर के कुंडो को देखा तो शटर की कुंडे खुले हुए थे, और जैसे ही उन्होंने शटर को खोला तो उन्होंने अपने बेटे का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया जिसके बाद आसपास के सैकड़ों की तादाद में ग्रामीण इकट्ठे हो गए परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी,
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल का शव का निरीक्षण करवाया, घटना की सूचना पर सैफई क्षेत्राधिकारी नागेंद्र चौबे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल और परिजनों से मामले की जानकारी एकत्रित की।
मृतक युवक के पिता चंद्रभान शाक्य ने बताया कि उनकी बेटे की हत्या की गई है, क्योंकि जहां मेरी बेटे का शव लटका हुआ है और उसके पैर काउंटर पर लटके हुए हैं काउंटर से कोई भी सामान गिरा नहीं ना ही पूरी कोई दुकान में कोई सामान बिखरा हुआ है वही दुकान के अंदर मेरे बेटे ने उल्टी भी की है जिससे ऐसा लग रहा है कि पहले उसे कुछ जहरीला पदार्थ खिलाया गया है, और उसके बाद उसको उसी के मफलर से लटका दिया गया।
उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति की फांसी के फंदे की गांठ गर्दन के पीछे होती है ना कि आगे थोड़ी के पास वही फांसी लगाने वाले व्यक्ति की आंखें खुली रहती हैं और जीभ भी निकल आती है जबकि ऐसा कुछ भी मेरे बेटे के शव के साथ नहीं था। मेरी कई लोगों से दुश्मनी भी है लेकिन इतनी नहीं की कोई मेरी बेटी की जान ले ले पुलिस को मामले की गहनता से जांच पड़ताल करनी चाहिए और मेरे बेटे की हत्या करने वालों को कड़ी से कड़ी सजा दिलानी चाहिए।
सैफई क्षेत्राधिकारी ने मृतक बेटे के पिता को इंसाफ दिलाने की बात कही और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद सही दिशा में कार्रवाई करने एवम जो भी घटना के संबंधित साक्ष्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई को बढ़ाया जाएगा।

अगर चोरी की घटनाओं पर पुलिस लगाती अंकुश तो शायद बच सकती थी युवक की जान

बसरेहर थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं इस कदर बढ़ गई है कि लोग अब अपनी दुकान की रखवाली करने के लिए अपने परिजन और माता-पिता को छोड़ घर से दूर दुकानों में सर्द भरी रातें गुजार रहे, अगर पुलिस बसरेहर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करती तो शायद मृतक युवक की जान बच सकती थी क्योंकि बीते 7 जनवरी को गांव में लगातार तीन चोरी की घटनाएं हुई जिसमें पड़ोस की एक दुकान से सिलेंडर और कुछ सामान चोरी हुआ था तो वही बाहर खड़ी हुई ट्रैक्टर और एक लोडर की बैटरी भी चोरी हो गई पुलिस ने ना तो उनकी कोई कार्रवाई की और ना ही कोई चोर को पकड़ा जिस कारण मृतक व्यक्ति अपनी दुकान की रखवाली करने के लिए दुकान में ही सोता था।

Ajay Kumar
Ajay Kumarhttps://etawahlive.com/
पिछले 15 वर्षों से इटावा की हर छोटी बड़ी खबर पर नजर, पत्रकारिता पेशा नहीं सिर्फ जूनून, जनता की असली आवाज़। Call – 9045483031, 8864901414
अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – [email protected] पर जरुर भेंजें।

Read more

Poll

हमारा इटावा

शिक्षाविद

राजनीतिज्ञ

प्रशासनिक अधिकारी

प्रमुख संस्थान

चिकित्सक

चर्चित व्यक्तिव

पत्रकार

टॉप आर्टिकल्स