भरथना,इटावा। इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने पत्नी नीतू सिंह,बच्चों समेत सपरिवार भरथना के मुहल्ला गिरधारीपुरा स्थित श्रीनाथ मैरिज होम में संचालित वृद्धाश्रम पहुँच गये।और उन्होंने मौजूद महिला-पुरूष संवासियों फल-मिष्ठान वितरित कर उनका हाल-चाल पूंछा और अपने स्थानांतरण हो जाने की जानकारी से अवगत कराया।
आपको बतादें विगत दिनों नववर्ष के अवसर पर वृद्धाश्रम में एसएसपी जयप्रकाश सिंह ने पत्नी नीतू सिंह,बच्चों समेत सपरिवार ने वृद्धाश्रम में मौजूद महिला-पुरूष संवासियों से भेंट कर नववर्ष की बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उन्हें फल-मिष्ठान व हड़कपाऊ सर्दी से बचाव के लिए कम्पल भेंट किये थे। इस दौरान कुछ संवासियों ने पुलिस कप्तान से ढोलक आदि की इच्छा जाहिर की थी। जिसपर उन्होंने जनपद से स्थानांतरित होने पर संवासियों की इच्छा याद रही और वे शुक्रवार को पुनः वृद्धाश्रम पहुँच गये और फल-मिष्ठान के साथ ढोलक भी भेंट कर
संवासियों से आशीर्वाद लिया।
एसएसपी जयप्रकाश सिंह के साथ भरथना पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक जावला,भरथना प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर,वरिष्ठ उपनिरीक्षक जय सिंह,भरथना चौकी प्रभारी मलोक चंद्र के अलावा वृद्धाश्रम के व्यवस्थापक ऋषि त्रिपाठी आदि की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।