भरथना,इटावा। सहोदया काम्प्लेक्स के तत्वावधान में कराये गए अन्तर्विद्यालय खो-खो टूर्नामेंट का आयोजन जयोत्री एकेडमी द्वारा खो-खो ग्राउंड पर किया गया। उक्त आयोजन में 132 खिलाड़ियों ने भाग लिया, जिसमें जनपद के 11 विद्यालयों संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री स्कूल, सेवेन हिल्स,रॉयल ऑक्सफ़ोर्ड,एस०एस० मेमोरियल,नारायणा कॉलेज ऑफ़ साइंस एंड आर्ट्स,सुदिति ग्लोबल एकेडमी,किड्स वैली स्कूल,पुलिस मॉडर्न,होली प्वाइण्ट एकेडमी,डिवाइन लाइट और जयोत्री एकेडमी की टीमें सम्मिलित हैं। कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रधानाचार्य योगेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में सरस्वती पूजन के साथ मुख्य अतिथि डा०आनंद मोहन सिटी कोऑर्डिनेटर-सीबीएसई प्रधानाचार्य संत विवेकानंद सीनियर सेकंडरी स्कूल द्वारा विद्यालय संस्थापक पूर्व चैयरमैन मनोज पोरवाल, निदेशक नितिन पोरवाल के साथ किया गया। तदुपरान्त विभिन्न टीमों ने अपने-अपने अन्दाज में अपने प्रतिद्वन्दियों को पराजित किया। साथ ही विजेता टीमों को मैडल व प्रशस्त्रि पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अभिषेक सक्सेना,एम०एस० मनोज, डा०प्रदीप चन्द्र पाण्डेय, सौरभ दुवे,धर्मेंद्र शर्मा, कमल कुमार,मनोज कुमार यादव आदि प्रधानाचार्यों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अपनी खबर या कोई समस्या इटावा लाइव पर निशुल्क प्रकाशित करने हेतु हमें Whatsapp - 7017876573, Email – etawah.news@gmail.com पर जरुर भेंजें।