इटावा।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में जनपद भर में अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ अभियान चलाया गया।जिसमें 80 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने प्रेस वार्ता में बताया कि जनपद में अपराध और अपराधियों के ऊपर निरंतर इसी प्रकार कार्यवाही की जाती रहेगी।उन्होंने कहा कि विभिन्न थाना क्षेत्र से सात वांछित समेत 80 लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेजा है। इस कार्यवाही में 2 एडिशनल एसपी के नेतृत्व में 5 सीओ की टीम बनाई गई थी।जिसमें 73 वारंटी और 7 वांछित समेत कुल 80 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।