सर्दी के मौसम की शुरुआत के साथ ही क्षेत्र में चोरों की सक्रियता बढ़ती जा रही है। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अकाल गंज मोहल्ले में अज्ञात चोरों ने चोरी की एक और वारदात को अंजाम दिया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास सिंह पुत्र वीरेंद्र सिंह एवं दूसरे मकान मालिक मु. फरमान पुत्र मु. अबरार के घर के बाहर बने वॉशमेट में लगी पानी की मोटर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, वहीं आसपास के क्षेत्रों में भी लगातार चोरी की चर्चाओं से लोग अपने घरों की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चोरी की पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पीड़ितों द्वारा घटना की सूचना तत्काल डायल 112 पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही अस्तल चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान कर उनकी तलाश की जा रही है।
लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने और सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की मांग की है।

