वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मय पुलिस बल के संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस अभियान के अंतर्गत प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों एवं संवेदनशील स्थानों पर सघन जांच की गई। पुलिस द्वारा आने-जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ कर आवश्यक सत्यापन किया गया। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों को चेतावनी दी गई एवं आवश्यकतानुसार विधिक कार्रवाई भी की गई।

पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद कर सुरक्षा के प्रति आश्वस्त किया तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि जनपद में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस प्रकार के अभियान निरंतर जारी रहेंगे।

