जिला सेवायोजन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला सेवायोजन कार्यालय, निकट पक्का तालाब, इटावा (मॉडल करिअर सेंटर) के संयुक्त तत्वावधान में जनपद के बेरोजगार अभ्यर्थियों के लिए एक रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। यह रोजगार मेला दिनांक 20 जनवरी 2026 को राजकीय पॉलिटेक्निक, इटावा परिसर में आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि उक्त रोजगार मेले में कुल 02 कंपनियां विभिन्न रिक्त पदों के साथ प्रतिभाग करेंगी, जिनमें प्रमोक्ष आउटसोर्सिंग प्राइवेट लिमिटेड एवं बीएमआर एचवीएसी लिमिटेड शामिल हैं। मेले में आईटीआई के सभी ट्रेड, डिप्लोमा धारक सहित अन्य योग्यताधारी अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे। 18 से 48 वर्ष आयु वर्ग के पुरुष एवं महिला उम्मीदवार इस मेले में प्रतिभाग कर सकते हैं, जिनके लिए 15,000 रुपये से 35,000 रुपये प्रतिमाह तक वेतन प्रस्तावित है।
रोजगार मेले में भाग लेने के इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थियों को सूचित किया गया है कि वे जिला सेवायोजन कार्यालय की वेबसाइट rojgaarsangam.up.gov.in अथवा नेशनल करियर सर्विस (ncs.gov.in) पर ऑनलाइन पंजीकरण कर रोजगार मेले के विकल्प में जाकर आवेदन करें। बिना ऑनलाइन पंजीकरण के अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
जिला सेवायोजन अधिकारी ने बताया कि पंजीकृत अभ्यर्थी दिनांक 20 जनवरी 2026 को प्रातः 10 बजे अपने शैक्षिक प्रमाण पत्रों एवं बायोडाटा की कम से कम पांच प्रतियों के साथ राजकीय पॉलिटेक्निक, इटावा में साक्षात्कार हेतु उपस्थित हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों से किसी प्रकार का मार्ग व्यय अथवा अन्य शुल्क देय नहीं होगा।

