श्री भोले शंकर शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, उत्तर प्रदेश एवं श्री जगत जननी उमा समिति के तत्वाधान में कृष्ण मुरारी गुप्ता द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता उपस्थित रहे।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित कर उन्हें सर्दी से राहत प्रदान की। उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर वर्गों की सेवा करना ही सच्ची सामाजिक जिम्मेदारी है और ऐसे सेवा कार्य समाज में आपसी सहयोग व संवेदनशीलता को बढ़ाते हैं।

कार्यक्रम में समिति के पदाधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने इस मानवीय पहल की सराहना करते हुए आगे भी इसी प्रकार के सेवा कार्यक्रम आयोजित करने का संकल्प लिया।

