सदर इटावा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत इकदिल में प्रशांत त्रिपाठी (जैतपुर वाले) के नवीन प्रतिष्ठान ‘शुद्ध नेचुरल आर्गेनिक गुड’ का शुभारम्भ हर्षोल्लास के साथ किया गया।

शुभारम्भ अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक यशवीर, भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अरुण कुमार गुप्ता एवं जिलामंत्री प्रशांत राव चौबे ने उपस्थित रहकर प्रतिष्ठान के संचालक को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने फीता काटकर प्रतिष्ठान का उद्घाटन किया तथा इसके सफल संचालन एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि आर्गेनिक एवं शुद्ध प्राकृतिक उत्पादों का व्यवसाय न केवल स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि यह किसानों और उपभोक्ताओं दोनों के हित में है। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिक, गणमान्य लोग एवं व्यापारी वर्ग के लोग भी उपस्थित रहे।


