भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर मतदाता गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के द्वितीय चरण के अंतर्गत आगामी 16, 17 व 18 जनवरी को बूथ स्तर पर लगने वाले विशेष कैम्पों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की, जिसमें जिला पदाधिकारी, एसआईआर जिला टोली तथा मॉनिटरिंग टीम के सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में विशेष कैम्पों को सफल बनाने हेतु विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गई। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए अधिक से अधिक पात्र नागरिकों का मतदाता सूची में नाम जुड़ना आवश्यक है। उन्होंने सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से आग्रह किया कि निर्धारित तिथियों पर त्रिदेव (बूथ अध्यक्ष, बूथ प्रवासी एवं बूथ प्रभारी) के साथ मिलकर डोर-टू-डोर सघन जनसंपर्क किया जाए।

जिलाध्यक्ष ने विशेष रूप से 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नव-युवकों एवं नव-युवतियों के मतदाता पंजीकरण पर ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवा मतदाताओं की सहभागिता लोकतंत्र की मजबूती का आधार है, इसलिए प्रत्येक पात्र युवक-युवती का वोट बनवाना पार्टी कार्यकर्ताओं की प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिए।


