भरथना- कोतवाली क्षेत्र के इटावा कन्नौज हाइवे स्थित शाम सवा चार बजे तेज रफ्तार एक लोडर ने परिजनों के साथ सड़क किनारे खड़ी 8 वर्षीय बालिका कु० अनुष्का पुत्री ओमकार शाक्य निवासी ग्राम गुरेयाबरहो में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे अनुष्का की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
जबकि घटना को अंजाम देकर चालक लोडर तेज रफ्तार भगा कर ले जाता, इस बीच कुछ राहगीरों और ग्रामीणों ने पीछा करके कुछ दूरी पर ग्राम वैवाह पर मय चालक के लोडर को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अचेत पड़ी बालिका अनुष्का को परिजनों के साथ इलाज के लिए भरथना चिकित्सालय भेजा, जहां चिकित्सकों ने अनुष्का को मृत घोषित कर दिया।
घटनास्थल पर मृतका के पिता ओमकार शाक्य पुत्र श्याम सिंह ने बताया कि उसकी सबसे बड़ी बेटी कु.अनुष्का 8, छोटी कु.प्राँशी 5, बेटा यांश 2, पत्नी सुनीता और बहन अर्चना व निशा के साथ सेंफई निवासी बड़ी बहन उपासना की 6 वर्षीय बेटी पलक के 6वें जन्मोत्सब में भाग लेने जा रहे थे।
इटावा कन्नौज हाइवे स्थित ग्राम मढ़ेला के पास सड़क किनारे खड़े परिजन एक ऑटो में बैठ रहे थे, इसी बीच भरथना से विधूना की ओर जा रहे तेज रफ्तार लोडर ने उसकी बेटी अनुष्का को जोरदार टक्कर मारकर भाग निकला, लेकिन कुछ लोगों ने पीछा करके उसे पकड़ लिया। पुलिस ने मय चालक लोडर को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है, वहीं मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है।

