वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के निर्देशन में जनपद के समस्त थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष एवं चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत स्थित बैंकों एवं विभिन्न वित्तीय संस्थानों का व्यापक सुरक्षा निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारियों ने बैंक परिसरों, मुख्य द्वार, CCTV कैमरों, अलार्म सिस्टम, गार्ड की उपलब्धता, कैश वैन की सुरक्षा व्यवस्था सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की बारीकी से जांच की। साथ ही बैंक प्रबंधन को सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करने एवं किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को देने के निर्देश दिए गए।

पुलिस अधिकारियों ने ग्राहकों की भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ-साथ बैंक के आसपास गश्त बढ़ाने पर भी जोर दिया। त्योहारों एवं वर्षांत के दौरान बढ़ने वाले लेन-देन को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से सभी थानों को नियमित रूप से बैंकों और वित्तीय संस्थानों का निरीक्षण करने तथा किसी भी प्रकार की चूक न होने देने के निर्देश दिए गए हैं।

