मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को गति देने के लिए सदर विधानसभा क्षेत्र में विशेष व्यवस्था के तहत लगाए गए नुमाइश चौराहा स्थित हेल्प डेस्क पर आज महत्वपूर्ण गतिविधि देखने को मिली। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता एवं क्षेत्रीय महामंत्री व SIR क्षेत्रीय संयोजक आदरणीय राम किशोर शाहू हेल्प डेस्क पहुंचे और मौके पर मौजूद बीएलओ के साथ मिलकर एसआईआर गणना प्रपत्र (Form) भरवाए।

नेताओं ने हेल्प डेस्क पर पहुंचकर अभियान की प्रगति की जानकारी ली और बीएलओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में जोड़ना सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसके लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया को तेज गति से संचालित किया जा रहा है।

क्षेत्रीय महामंत्री राम किशोर शाहू ने कहा कि SIR अभियान लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें प्रत्येक कार्यकर्ता और बीएलओ की भूमिका बेहद अहम है। हेल्प डेस्क पर उपस्थित आमजन ने भी फॉर्म भरवाकर अभियान में सक्रिय सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ।

