मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) के तहत भाजपा कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें एसआईआर जिला टोली और मॉनिटरिंग टीम के पदाधिकारी शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने की।

इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री एवं SIR क्षेत्रीय संयोजक आदरणीय राम किशोर शाहू विशेष रूप से उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता और राम किशोर शाहू ने संयुक्त रूप से बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता सूची का शुद्धिकरण लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।

बैठक में एसआईआर अभियान की प्रगति, बूथ स्तर पर हो रहे कार्यों की समीक्षा, बीएलओ के समन्वय तथा आगामी लक्ष्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे पूरी निष्ठा व जिम्मेदारी के साथ मतदाता पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करें, जिससे प्रत्येक पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित हो सके।

