सेवा भारती द्वारा नुमाईश पंडाल, इटावा में आयोजित श्रीरामकथा के विश्राम दिवस पर विशेष धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर विधायक डॉ. सरिता भदौरिया को सम्मिलित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भक्ति और आस्था से ओत-प्रोत माहौल में श्रीरामकथा का श्रवण किया। विधायक सरिता भदौरिया ने सेवा भारती द्वारा किए जा रहे सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यों की सराहना की और कहा कि ऐसी कथाएँ समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा एवं सकारात्मकता का संचार करती हैं।

आयोजकों ने विधायक का स्वागत करते हुए उनके आगमन पर आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

