आगरा–कानपुर नेशनल हाइवे पर मंगलवार को उस समय बड़ा हादसा टल गया जब तेज रफ्तार से जा रही क्रेटा कार में अचानक भीषण आग लग गई। घटना के दौरान कार में सवार लोग समय रहते बाहर निकल आए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और सभी की जान बच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चलती कार से अचानक धुआँ निकलता दिखा। चालक ने तुरंत वाहन सड़क के किनारे रोका, तब तक बोनट से लपटें उठने लगीं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।
सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। हादसे के चलते नेशनल हाइवे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित रहा।

