भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- होली प्वाइण्ट एकेड़मी में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी स्व0 भागचन्द्र अवतानी जी की स्मृति में आयोजित खेल सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय व विशिष्ट अतिथि विनय अवतानी द्वारा ज्ञान की देवी माता सरस्वती एवं स्व0 भागचन्द्र अवतानी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित व दीप प्रज्जवलित करके किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन भी किया गया। जिसमें रेस, सेक रेस, फ्रॉग रेस, बैलून रेस, दिया मेकिंग, बेस्ट बैग, राखी मेकिंग और इंटर हाउस बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में कक्षा 9 की छात्राओं आदर्शिका एवं अनु ने खेलभावना पर अपने विचार भी प्रस्तुत किये।

इस मौके पर विद्यालय निदेशक डा0 प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने कहा कि खेल भी एक ऐसा माध्यम है, जिसमें अपनी मेहनत और लगन के बल पर अपना भविष्य सँवारा जा सकता है। तत्पश्चात विभिन्न छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत किया। इस दौरान प्रधानाचार्य मनोज मिश्रा, अरूण मोटवानी, मनोज त्रिपाठी, अमित श्रीवास्तव, गौरव वर्मा, दीपक सिंह चौहान, गोविन्द शाक्य, हिमांशु सिंह, रीना शर्मा, रिया विश्नोई, अनुराधा पाठक, सोनू दुबे, तान्या दुबे, गौरव शाक्य, राहुल चौहान, आदि का विशेष योगदान रहा।

