बढ़पुरा ब्लॉक के ग्राम मड़ैया अजबपुर में सर्वेश यादव ‘नेताजी’ के निधन के उपरांत समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी उनके आवास पर पहुंचे। सपा जिलाध्यक्ष प्रदीप शाक्य ‘बबलू’ एवं जिला मंत्री वीरू भदौरिया ने शोकाकुल परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी और दिवंगत आत्मा की शांति हेतु अपनी गहरी संवेदनाएँ व्यक्त कीं।
नेताओं ने कहा कि सर्वेश यादव का निधन क्षेत्र के लिए अपूरणीय क्षति है। इस दौरान गाँव के लोगों ने भी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की।

