विश्व एएमआर जागरूकता सप्ताह (18–24 नवम्बर) के अंतर्गत 21 नवम्बर 2025 को माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा यूजी एवं पीजी विद्यार्थियों (बैच 2024) के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व और विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. निशा यादव और डॉ. प्रवेश कुमार ने किया, जिन्होंने प्रतिभागियों की प्रस्तुति, सृजनात्मकता और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर परिणाम घोषित किए।

प्रतिजैविक प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance – AMR) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और छात्रों की रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। विभाग ने इसे स्वास्थ्य जागरूकता और शैक्षिक उत्कृष्टता की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल बताया।


