नुमाइश पंडाल में आयोजित भव्य धार्मिक आयोजन के अंतर्गत कथा वाचक आचार्य शांतनु जी महाराज के मुखारविंद से रघुकुल शिरोमणि दशरथ नंदन श्रीराम कथा का दिव्य श्रवण किया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से होमगार्ड, नागरिक सुरक्षा एवं जनपद प्रभारी मंत्री धर्मवीर प्रजापति तथा भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता उपस्थित रहे।

सेवा भारती इटावा–कानपुर प्रांत के सहयोग से आयोजित इस कथा में भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए और प्रभु श्रीराम के आदर्शों एवं मर्यादा पुरुषोत्तम जीवन के संदेशों का मंत्रमुग्ध कर देने वाला प्रवचन सुना।

जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा कि ऐसी आध्यात्मिक कथाएं समाज को नैतिकता, सेवा और सद्भाव के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती हैं। वहीं मंत्री धर्मवीर प्रजापति ने आयोजन की भूरि–भूरि प्रशंसा करते हुए इसे जनमानस के उत्थान के लिए उपयोगी बताया।

कार्यक्रम के दौरान कथा स्थल पर भक्तों की सेवा में लगे स्वयंसेवकों और आयोजकों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

