यूपी यादवेंद्र प्रसाद न्यास मेडिकल साइंसेज़ विश्वविद्यालय में विश्व एएमआर (एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस) जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन माइक्रोबायोलॉजी विभाग द्वारा रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माननीय कुलपति प्रो. (डॉ.) अजय सिंह के नेतृत्व तथा विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) राजेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में 20 नवंबर 2025 को संपन्न हुआ।

प्रतियोगिता में स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों ने एएमआर थीम पर आधारित संदेशात्मक व आकर्षक रंगोलियाँ बनाकर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में एंटी-माइक्रोबियल रेसिस्टेंस के प्रति जागरूकता बढ़ाना और समाज में इसके गंभीर प्रभावों को समझाना था।

प्रतियोगिता का मूल्यांकन डॉ. निशा यादव (एनाटॉमी विभाग) एवं डॉ. प्रवेश कुमार (फिज़ियोलॉजी विभाग) द्वारा किया गया। उनकी उपस्थिति और निर्णायक अनुभव के लिए विभाग की ओर से विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया।

विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम न केवल कला और रचनात्मकता को बढ़ावा देने वाला रहा, बल्कि एएमआर के प्रति जागरूकता प्रसार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम भी साबित हुआ।

